Home » बांदा में बढ रहा है डेंगू का प्रकोप

बांदा में बढ रहा है डेंगू का प्रकोप

by
बांदा में बढ रहा है डेंगू का प्रकोप

बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में डेंगू के प्रकोप से प्रतिदिन निरंतर मरीजों की संख्या में वृद्धि अत्यधिक चिंता जनक हो गई।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा शुक्रवार को डेंगू के प्रकोप के प्रति चिंता व्यक्त की और वीडियो संदेश जारी कर जिले के नागरिकों को डेंगू के प्रति सचेत किया।उन्होंने कहा कि डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। जिला प्रशासन का एक-एक विभाग रोकथाम में जुटा हुआ है, जिसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

यह भी देखें : अमरोहा में विवाहिता और उसके दो बच्चों की जल कर मृत्यु

उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि नागरिक आसपास स्वच्छ माहौल बनाए रखें। साफ सफाई रखें। कहीं भी पानी को इकट्ठा न होने दें। यदि घरों में बाल्टी , टंकी व कूलर आदि में पानी एकत्र है तो उसे बदलते रहे। नालियों में एकत्र पानी में मोवीआयल की कुछ बूंदे अवश्य डालें, जिससे पानी में मच्छर नहीं पैदा होगे। बुखार आने पर मरीज का स्वयं इलाज न कर उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में लेकर जाएं और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। इससे आप मच्छरों से कटने से काफी हद तक बच सकेंगे।

यह भी देखें : नागा साधु के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अब तक डेंगू के 222 मरीज पाजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें से काफी ज्यादातर लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक डेंगू के प्रकोप से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कालेज में जारी है। डेंगू के प्रकोप की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव युद्ध स्तरीय प्रयास जारी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News