Home » पुरानी पेंशन का मुद्दा सदन में उठाने की माँग की

पुरानी पेंशन का मुद्दा सदन में उठाने की माँग की

by
पुरानी पेंशन का मुद्दा सदन में उठाने की माँग की
  • अटेवा ने कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक को दिया ज्ञापन
  • अटेवा चला रहा सांसद के घर घंटी बजाओ कार्यक्रम

औरैया। आल टीचर्स एंड एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) ने पुरानी पेंशन लागू करने व निजीकरण समाप्ति हेतु कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के आवास कन्नौज जाकर ज्ञापन दिया ।महिला कर्मचारियों ने इस मौके पर उनके राखी बांधकर पुरानी पेंशन मुद्दे को सदन में उठाने का वचन भी मांगा। अटेवा द्वारा चल रहे सांसद के घर घण्टी बजाओ कार्यक्रम के तहत रविवार को अटेवा औरैया के जिलाध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में तमाम कर्मचारी संसद सुब्रत पाठक के आवास कन्नौज पहुंचे।

यह भी देखें : भाजपाईयों ने वोटर चेतना महा अभियान की कार्यशाला में बनाई रणनीति

सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि जब सांसद व विधायकों को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों को क्यों नहीं।उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को सदन में जोर शोर से उठाएं और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू कराने में सहयोग दें।सांसद ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह तत्काल इस संबंध में पत्र जारी करते हैं |

यह भी देखें : बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हफ्ते में दो दिन करेंगे फील्ड विजिट

और इस मुद्दे को सदन में जरूर रखेंगे।सांसद सुब्रत पाठक को अटेवा कन्नौज टीम की महिला कर्मचारियों ने राखी भी बांधी।महिला कर्मचारियों ने उनसे पुरानी पेंशन मुद्दा सदन में उठाने का वचन भी लिया।इस मौके पर मौके पर औरैया से महामंत्री राशिद सिद्दीकी सहित केशव यादव, देवेन्द्र राजपूत, लक्ष्मीकांत, रजनीश कुमार, अमित बिसारिया, अजय पाल, अमर सिंह राजा भाई, के के गौतम व आशुतोष शुक्ला आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News