तेजस ख़बर

चौराहे पर बाबा परमहंस चौक नाम का बोर्ड लगवाए जाने की मांग

चौराहे पर बाबा परमहंस चौक नाम का बोर्ड लगवाए जाने की मांग

औरैया ।दिबियापुर नगर के चौराहे पर बाबा परमहंस चौक के नाम का बोर्ड लगवाए जाने की मांग को लेकर बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी को बाबा का प्रसाद और स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा की फोटो दी।बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव पोरवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला।उनको बताया गया कि दिबियापुर और जिले के लोगों में दिबियापुर स्थित मनोकामना पूर्ति स्थल श्री बाबा परमहंस धाम में विशेष आस्था है।

यह भी देखें : भाजपा शासन मे देश प्रदेश का चौमुखी बिकास हो रहा है_सुब्रत पाठक

गत 12 मार्च को होली के पर्व पर फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया था।इसमें विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव, दिबियापुर के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद पोरवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता चुन्नू, सपा नेता विपिन गुप्ता, पूर्व चेयरमैन पति व्यापार मंडल अध्यक्ष सुखलाल गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार अवस्थी, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र अंबेडकर आदि समेत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सर्व सम्मति से तय किया था कि दिबियापुर के फफूंद चौराहे का नाम बाबा परमहंस चौक किया जाए।

यह भी देखें : बरेली में डेमो के दौरान धमाका,मंत्री कमिश्नर डीएम समेत कई अधिकारी बाल-बाल बचे

क्योंकि अभी तक दिबियापुर के प्रमुख चौराहों तिराहों के नाम उनसे गुजरने वाले रास्ते के नाम के आधार पर ही रख लिए गए थे।इसी प्रकार से दिबियापुर से फफूंद की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले चौराहे का नाम चर्चा के आधार पर फफूंद चौराहा रख दिया गया था।मांग की कि चौराहे पर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बाबा परमहंस चौक नाम का बोर्ड लगवाया जाए।ताकि बाहर से आने वाले लोगों को बाबा परमहंस चौक ढूढने में परेशानी न आए।संतोष सोनी, नवीन गणेश पोरवाल, अमित पोरवाल, आदित्य श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version