तेजस ख़बर

नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन कार्य व वेतन भुगतान 31 दिसंबर तक कराये जानेकी मांग

नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन कार्य व वेतन भुगतान 31 दिसंबर तक कराये जानेकी मांग
नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन कार्य व वेतन भुगतान 31 दिसंबर तक कराये जानेकी मांग

विद्यालयों की वरिष्ठता सूची का अतिशीघ्र प्रकाशन कराया जाए

इटावा | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा की बैठक रविवार शाम शिवनारायण इंटर कॉलेज इटावा में संपन्न हुई। जिसमें जनपद में शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उन्हें निस्तारित किए जाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में प्रांतीय मंत्री अरुण दुबे ने बताया कि चयन बोर्ड द्वारा नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सत्यापन की औपचारिकता अधिकतम 31 दिसंबर तक विभाग द्वारा पूर्ण कराई जाए |

यह भी देखें : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के आलोक दीक्षित जिलाध्यक्ष आकाशदीप बने जिला महामंत्री

ताकि उन्हें इसी माह से वेतन भुगतान कराया जाना सुनिश्चित हो सके इसके लिए संगठन ने कमर कस ली है। जनपद में नियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सत्यापन के नाम पर कार्यालयों के चक्कर लगाने एवं उनका उत्पीड़न किए जाने को विवश नहीं होने दिया जाएगा। संगठन मंत्री उदयवीर सिंह ने बताया कि जनपद मे अद्यतन कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों की एनपीएस पासबुक प्रत्येक विद्यालय में अति शीघ्र ही बनवाई जाएंगी। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे ने कहा के प्रायः देखा जाता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों को छोड़कर वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया जाता है |

यह भी देखें : सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 271 वर वधु की कराई गई शादी

और हमारे प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उनके अधीन कार्य करने के लिए विवश किए जाते हैं जिसकी संगठन घोर निंदा करता है साथ ही प्रशासन से यह मांग करता है कि जनपद में शासकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षाओं की शुचिता व पवित्रता बनाए रखने के लिए केंद्र बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अभी तक मृतक आश्रितों की नियुक्तियां नहीं हो सकी है जिसे वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाए, साथ ही जनपद मे कार्यरत शिक्षकों की वरिष्ठता सूची भी अभी तक प्रकाशित नहीं की गई है इसकी वजह से विद्यालयों में अहर्ताधारी शिक्षक की पदोन्नति नही हो पाती और अनावश्यक विद्यालयों में विवाद भी बना रहता है जिसका शीघ्र ही निस्तारण किया जाना छात्र एवं विद्यालय हित मे अति आवश्यक है। जिला मंत्री तरुण तिवारी ने बताया |

यह भी देखें : अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने सीडीएस सहित अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कि संगठन के संज्ञान में लाया गया है कि पिछले दो सत्रों मे कोरोना महामारी के कारण शासन स्तर से कोई भी क्रीड़ा संबंधी कैलेंडर जारी नहीं किया गया है फिर भी विभाग द्वारा क्रीड़ा शुल्क की विद्यालयों से मांग किया जाना कतई न्यायोचित नहीं है, इसे तत्काल वापस लिया जाए। बैठक के अंत में कुछ समय पूर्व दिवंगत हुए सेवानिवृत्त शिक्षक साथियों में सत्य नारायण शर्मा, प्रताप नारायण त्रिपाठी एवं प्रताप नारायण शर्मा को सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रुप से प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, राजकिशोर गोयल, अनिमेष वर्मा, रमेश बाबू चौधरी, अवधेश मिश्रा, राजेश सिंह, मनोज त्रिपाठी, इरशाद अहमद, मो. यूनुस, मनोज भदौरिया, रामनरेश सिंह, सूर्यकांत यादव, विवेक मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, सोमेश शर्मा, मंजू दुबे, रामनरेश यादव, सर्वेश गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह, शांतनु,एवं सुमनलता सहित जनपद के अनेको शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version