Tejas khabar

सीएम हेल्प लाइन पर की सडक निर्माण की मांग

सीएम हेल्प लाइन पर की सडक निर्माण की मांग
सीएम हेल्प लाइन पर की सडक निर्माण की मांग

औरैया | सरकार जहां सडकों को गड्डा मुक्त करने का दावा कर रही वही सालो से जर्जर कंचौसी -ढिकियापुर घसापुरवा संपर्क मार्ग बदहाली पर आसूं वहा रहा है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से लोगों में भारी गुस्सा है. ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत कर सडक निर्माण कराने की मांग की है,लोक निर्माण विभाग ककोर जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाला सहार व्लाक के मुख्यमंत्री समग्र ग्राम नौगवां के मजरा घसापुरवा जाने वाला तीन किमी संपर्क मार्ग कंचौसी कस्बा से ढिकियापुर घसापुरवा जाता है |

यह भी देखें : पीएम मोदी ने छात्रों से सीधा किया संवाद

और कंचौसी रेलवे स्टेशन से औरैया लहरापुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला दो सौ मीटर मार्ग सालों से जर्जर हालत में पड़ा है जिसकी शिकायत कस्बे के लोगो ने सीएम पोर्टल व जिलाधिकारी सहित विभाग के अधिकारियों से कई बार सड़क निर्माण की मांग की लेकिन अभीतक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे रेलवे स्टेशन पर आवागमन में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड रही है सबसे ज्यादा दिक्कत नौनिहालों को स्कूल जाने में हो रही है अक्सर बच्चे गिट्टी पर गिर कर घायल तक हो चुके है.ऐसा नही है कि जर्जर संपर्क मार्ग की मरम्मत कराए जाने के प्रयास नही किए गए |

यह भी देखें : विद्या भारती द्वारा संचालित नवीन इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का हुआ शुभारंभ

वही घसाकापुरवा मार्ग को लेकर संबंधित अधिकारियों से लेकर डीएम तक कई मर्तबा सडक निर्माण की मांग की गई लेकिन नतीजा आज तक सिफर है. जबकि यहां से आधा दर्जन गांवों के लोग दिबियापुर कंचौसी आबागमन करते है और यह संपर्क मार्ग यूएम पावर प्लांट को भी जाता है, डॉ सुभाष गुप्ता, बबलू पंडित,नंदू शर्मा, सूरज नाथ सपेरा,आदि ने बताया कि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत कर सडक निर्माण कराने की मांग की है।

Exit mobile version