Site icon Tejas khabar

दिबियापुर के पूर्व चेयरमैन की संपत्ति की जांच की मांग

दिबियापुर के पूर्व चेयरमैन की संपत्ति की जांच की मांग

दिबियापुर के पूर्व चेयरमैन की संपत्ति की जांच की मांग

ककोर (औरैया)। नगर पंचायत दिबियापुर के नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय ककोर पहुंचा। नगर पंचायत दिबियापुर में पिछले कार्यकाल में हुई अनियमितताओं, सरकारी धन की लूट, मानक व गुणवत्ता विहीन कराए गए कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की। डिप्टी कलेक्टर रमेश चंद यादव को ज्ञापन सौंपकर जांच समिति के गठन की मांग की। इससे पूर्व चेयरमैन की संपत्ति की भी जांच करने की मांग की। समिति गठित न होने पर 11 जुलाई से सत्याग्रह शुरू करने की भी चेतावनी दी गई। नगर के लोगों ने बताया पिछले कार्यकाल 2018 से 2022 तक विकास कार्यों में अनियमितता बरती गई । चहेतों को टेंडर देकर मानकविहीन काम कराए गए।

यह भी देखें : सविता समाज ने दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष का किया सम्मान

600 नग एलईडी 45 लाख के बड़े कमीशन पर खरीदी गई। राज्य वित्त के धन से कई काम बिना वर्क ऑर्डर के कराए गए, जिससे चेयरमैन और उनके आश्रितों की संपत्ति आय से कई गुना बढ़ गई। ऐसे में इनकी संपत्ति की भी जांच भी बहुत आवश्यक है। ज्ञापन देते समय महेश चंद्र पांडे, राम नाथ त्रिपाठी, आशीष पांडे, जय नारायण अवस्थी, गिरीश चंद तिवारी, जिलेदार सिंह, शिव शरण शर्मा, गगन कुमार, राघवेंद्र शुक्ला, मनमोहन सिंह सेंगर, विजय कांत तिवारी, राम महेश चौबे, जय शुक्ला, पुष्कर, अरुण कुमार शुक्ला, रमेश चंद्र शुक्ला, पंकज तिवारी, कृष्ण चन्द्र दीक्षित, शिव विलास शुक्ला राजेश पांडे समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version