Site icon Tejas khabar

आदि पुरूष फिल्म को हरी झंडी देने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

आदि पुरूष फिल्म को हरी झंडी देने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

आदि पुरूष फिल्म को हरी झंडी देने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

मथुरा । आदिपुरूष फिल्म पर रोक की मांग करते हुये अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि हिन्दुओं की भावना को आहत करने वाली फिल्म को हरी झंडी देने के पीछे मंशा की भी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस बात की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए कि हिन्दुओं की भावना को आहत करनेवाली ऐसी फिल्म को किस आधार पर हरी झंडी दे दी गई। फिल्म के डायलाग उस भावना से कोसों दूर हैं जो रामचरित मानस और अन्य वैदिक ग्रन्थों में निहित है।

यह भी देखें : राष्ट्रीय मंच पर “फलक सम्मान” से नवाजे गए समाजसेवी

कौशिक के नेतृत्व में अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मथुरा के रूपम टाकीज पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया तथा फिल्म के पुतले की चप्पलों से पिटाई कर नारेबाजी की। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि यदि मथुरा में इस फिल्म का प्रदर्शन जारी रहा तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उधर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के फिल्म सेन्सर बोर्ड के पुतले के दहन के प्रयास को विफल कर दिया गया तथा प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना नही घटी।

Exit mobile version