मुहल्लेवासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को दिया ज्ञापन
दिबियापुर। नगर पंचायत दिबियापुर के विस्तारीकरण में विकास कुंज को शामिल करने के लिए मुहल्ले वासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा को ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि विकास कुंज मुहल्ला दिबियापुर नगर पंचायत से लगा है जिसकी जनसंख्या लगभग 2000 है और लगभग 500 घर बने है जिसमें कई होटल,स्कूल, गेस्टहाउस, पेट्रोल पंप एवं अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान है जिससे राजस्व की वड़ोत्तरी भी होगी। यहाँ अभी तक कोई विकास कार्य नही हो पा रहा है सड़को का बहुत बुरा हाल है ,नाली न होने के कारण गंदा जल भराव जगह-जगह है। विकास कुंज ककराही ग्राम सभा में आता है ।
यह भी देखें : चोरी के ट्रैक्टर सहित एक को पकड़ा
मुहल्ले वासियों ने नगर पंचायत का विस्तार कराकर विकास कुंज मुहल्ले को नगर पंचायत में शामिल कराने की मांग की है । जिसकी संस्तुति भाजपा के पदाधिकारियो ने भी की है । ज्ञापन देते समय धीरज शुक्ला,सुशील दुबे,राजेश अगिनहोत्री,अवधेश शुक्ला,मोहन कृष्ण त्रिवेदी,कौशल राजपूत,ललिता दिवाकर,गौरव दुबे,कमलेश नारायण दुबे,श्याम पोरवाल,कन्हैया लाल गुप्ता, चंद्र कांती मिश्रा,सौरभ राजपूत,शिव सिंह भारतीय , सुवेंद्र सिंह ,पंकज दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।