Home » सीएम से न्यायालय भवन व फोरलेन सड़क की मांग रखी

सीएम से न्यायालय भवन व फोरलेन सड़क की मांग रखी

by
फोटो- मुख्यमंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग करते कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत
फोटो- मुख्यमंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग करते कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं अपेक्षाएं

औरैया। कानपुर मंडल की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के जनप्रतिनिधियों से भी रूबरू हुए। दिबियापुर के विधायक व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जिले के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष अपेक्षाएं रखीं। इनमें प्रमुख रूप से जनपद न्यायालय भवन, पुलिस लाइन व बेला से औरैया तक फोरलेन की मांग प्रमुख रूप से उठाई।

यह भी देखें :भीम आर्मी का भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री से कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रक्रिया में है जबकि दिबियापुर में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण शुरू हो चुका है। मंत्री ने कहा कि औरैया में जनपद न्यायालय वर्तमान में बहुत छोटे-छोटे कक्षाओं में संचालित हो रहा है, जजों के चेंबर तक नहीं है। जनपद न्यायालय के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हो चुकी है जनपद न्यायालय भवन जल्द बनवाया जाए। पुलिस लाइन का निर्माण अब तक ना होने पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण किया। औद्योगिक नगर दिबियापुर में जाम की समस्या उठाते हुए बाईपास निर्माण की मांग रखी। इसके अलावा मुख्यमंत्री को बताया कि कन्नौज से बेला तक स्टेट हाईवे फोरलेन बन चुका है बेला से औरैया तक इसे फोरलेन बना दिया जाए तो नेशनल हाईवे 2 व जीटी रोड की बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी।कृषि राज्य मंत्री ने क्षेत्र में महिला महाविद्यालय की स्थापना की मांग भी सीएम के समक्ष रखी।

यह भी देखें :यूपी सरकार का नया फरमान अब शोहदों के चस्पा होंगे पोस्टर

तालाबों पर पार्क बनाने की मांग की

औरेया सदर विधायक रमेश दिवाकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री से जनपद के बड़े गांवों में इण्टर कालेज बनवाने की अपील की। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जगह चिन्हित कर ली जाए और वहां पर इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाए। इसके अलावा सदर विधायक ने तालाबों को पार्क बनाने के विषय में भी मुख्यमंत्री को सुझाव दिया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन तालाबों पर अवैध अतिक्रमण है उन पर अवैध अतिक्रमण हटवा कर सबकी सहमति से पार्क बनाया जाए।

यह भी देखें :आठ साल पुराने प्यार को पाने के लिए खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश

सीएम ने जाना बिधूना विधायक का स्वास्थ्य

बिधूना विधायक के प्रतिनिधि से मुख्यमंत्री ने बिधूना विधायक विनय शाक्य के स्वास्थ्य के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य अब काफी बेहतर है। इसके अलावा बिधूना विधायक प्रतिनिधि ने बिधूना क्षेत्र में जाम की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए रिंग रोड बनाने की अपील की।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News