- 8 घंटे तक अस्पताल के अंदर रखा रहा शव
- अस्पताल में शव रखे जाने से कुछ देर के लिए ओपीडी हुई बाधित ,शव हटाने को लेकर महिलाओ व सीओ की हुई झड़प
औरैया,,पवलिक परम् साड़ी सेंटर के नाम से दिवियापुर पुर में 4 मंजिला साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग में दो लोगों की मौत के बाद शव को दिवियापुर सीएससी में लाया गया था।जहाँ डाक्टरों द्वारा मर्त घोषित किया गया जिनमे दुकान में वर्कर के रूप में लक्ष्मीकांत दुबे उर्फ कल्लू 35 वर्ष की मौत हो गई परिजनों द्वारा शव को सीएससी से नही उठाने दे रहे थे।जिसको लेकर परिजनों द्वारा मुआबजे को लेकर मांग की जा रही थी।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर परिजनों को जो ही आर्थिक मदद होगी दिलवाई जाएगी ।रात से रखे हुए शव को बड़ी मुश्किल से उठाने दिया वही पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोरस्मार्टम के लिए भेजा वही मृतक की पत्नी ने बताया प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 500000 की सहायता देने की बात कही है तीन बच्चे हैं इनका भी भरण-पोषण करना है कैसे होगा 500000 में गुजारा वहीं मृतक की कथा भी विकलांग हैं जो बुढ़ापे का सहारा था वह भी छिन गया