तेजस ख़बर

शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग

शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग
शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग

इटावा | दो लाख रुपये की अतिरिक्त माग पर लडकी को घर ले आने पर ,बातचीत के दौरान लडके पक्ष के लोगो ने सास ससुर को मार पीट कर किया घायल।पुलिस ने नही दर्ज किया मुकददमा। अजीतनगर इटावा निवासी एक लडकी के पिता पूर्व सैनिक ने बताया कि बेटी के ससुराली जन दो लाख रूपये अतिरिक्त दहेज की माग कर रहे है ।

यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव में सुनाई गई इटावा के क्रांतिकारियों के योगदान एवं संघर्ष की गाथा

मांग पूरी कर पाने के चलते प्रताडित बेटी को घर लाने के बाद.हुयी बातचीत.के दर्मियान बेटी के पति व ससुरालियों ने मिलकर मारपीट कर जेवरात लूट ले गये। पिता ने थाना फेन्डस कालौनी मे लिखित तहरीर दे पति समेत ससुरालियों पर मुकद्दमा दर्ज कराये जाने की माग की।वही पुलिस मे कार्यरत पति व पिता से साठ गाठ के चलते मुकद्दमा दर्ज करने मे आनाकानी कर रही।

यह भी देखें : नर्सरियों में बढ़ गई अचानक इन मनमोहक पौधों की डिमांड

प्रार्थी ने बताया कि वर्ष 2021 मे अपनी बेटी की शादी दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज से महेन्द्र पाल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी अड्डा तुलसी इटावा मे की।पति पुलिस मे नौकरी करने के चलते दबंगई दिखाते हुए आये दिन अतिरिक्त दहेज की माग करते हुए बेटी को परेशान करता है।बातचीत के बाद.बेटी को अपने पीहर.पिता ले आये।

यह भी देखें : सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सा अधीक्षक हुए सम्मानित

जिसके बाद समक्षौता की बात चीत किसी के घर करते समय दबगई दिखाते हुए दमाद,पिता,माता ने गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरी पत्नी को मारा पीटकर गले.व कानो मे पहने हुए जेवर.लूट ले गये ।वही अतिरिक्त दहेज न.देने पर जान से मारने की धमकी देकर गये।कुटे पिटे माता पिता थाना फेन्डस कालौनी मे ससुरालियों के पुलिस स्टाफ व दबंगई के चलते दो दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट लिख मुकदमा दर्ज नही किया।इस सम्नध मे थाना प्रभारी ने बताया…..

Exit mobile version