टावर वैगन का इजन ख़राब होने से दिल्ली हावड़ा रूट बाधित

औरैया

टावर वैगन का इजन ख़राब होने से दिल्ली हावड़ा रूट बाधित

By

August 26, 2021

टावर वैगन का इजन ख़राब होने से दिल्ली हावड़ा रूट बाधित

कंचौसी । कंचौसी फफूंद स्टेशनो के बीच अप लाइन के बिजली तार ठीक करने के लिए दोपहर डेढ़ बजे के बाद रेल अधिकारियो द्वारा एक घन्टे का ब्लॉक दिया गया जिसके समाप्त होने के समय दो बजकर तीस मिनट पर गेट संख्या 6 सी के पास टावर बैगन का इंजन फेल हो गया जिसके आगे पीछे न चलने से ट्रेक पर आवागमन बधित होने की सूचना बाकी टाकी से कंचौसी फफूंद स्टेशनो को दी गई।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 8 की छात्रा की मालगाड़ी से कटकर मौत

जिस कारण गोरखपुर से ओखा अहमदाबाद जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस कंचौसी लूप लाइन व मेनलाइन पर महानंद एक्सप्रेस एवम दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस ,कालका एक्सप्रेस को आउटर पर रोका गया।फिर झीझक स्टेशन से मालगाड़ी का इजन अलग कर फेल टावर बैगन मे धक्का लगाकर फफूंद स्टेशन तक लाया गया |

यह भी देखें : एचटी लाइन का तार गिरने से युवक झुलसा

इस कारण 4 बजे ट्रेक खुल सका इसके बाद कंचौसी स्टेशन व पीछे झीझीक स्टेशन पर खड़ी नीलाचल एक्सप्रेस आदि एक्सप्रेस ट्रेनों को कानपुर तक खडी ट्रेने को निकाला जा सका मालगाड़ी का इंजन अभी फफूंद स्टेशन पर खडा है ।स्टेशन अधीक्षक महेंद्र बाबू के अनुसार अब अप ट्रेक सामान्य है /