दिबियापुर । बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के कानपुर टूंडला रेलखंड पर स्थित झींझक व अमियापुर स्टेशनों के मध्य पावर सप्लाई ओची डाउन लाइन का तार टूटने से दिल्ली हावड़ा रूट पूर्णतयः ठप हो गया जिसमें कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेने जहां की तहाँ खड़ी हो गई ।
यह भी देखें : हजारों पौधे बिना लगाये ही नगर पंचायत ने सुखा डाले
बीकानेर से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया लगभग दो घण्टे से ज्यादा समय से खड़ी ट्रेन के यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा।भीषण गर्मी में यात्री पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आए।वही कुछ मालगाड़ियों और राजधानी एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों को फफूंद, पाता, अछल्दा रेलवे स्टेशनो पर रोका गया।
यह भी देखें : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए मनीष कुमार चयनित
फफूंद से ओची वेन घटना स्थल पर पहुँचकर ध्वस्त विधुत लाइन को दुरस्त किया ।स्टेशन मास्टर कंचौशी स्टेशन मास्टर शैलेंद्र के अनुसार लगभग शाम 5 बजे झीझंक व अम्बियापुर के बीच ओची लाइन के तार टूटने से बीकानेर एक्सप्रेस को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया ।रेलवे के तमाम प्रयासों के बाद देर रात ट्रेनों का संचालन विधिवत हो सका ।