Tejas khabar

कानपुर को 42 रनों से हराकर दिल्ली फाइनल में

इटावा। महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में आयोजित 12 वें स्व. रणवीर सिंह स्मृति आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच रविवार को मलिक स्पोर्ट्स दिल्ली और शिवा क्रिकेट क्लब कानपुर के बीच खेला गया। दिल्ली ने कानपुर को 42 रनों से शानदार तरीके से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मलिक स्पोर्ट्स दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। मलिक स्पोर्ट्स दिल्ली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए, जिसमें रितिक यादव ने सर्वाधिक 79 रन,वकास अहमद 18 रन,तथा अभिषेक पाठक और आकाश अंटिल ने 14-14 रन बनाए। कानपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशुमान पांडेय ने 5,अर्पित ने 2, तथा ईशान मिश्र ने 1 विकेट लिया । जवाब में खेलने उतरी शिवा क्लब कानपुर की टीम 23.1ओवर में मात्र 105 रन बनाकर आल आउट हो गई । जिसमें भव्य तिवारी और अंशुमान पांडेय ने 20-20 रन,ईशान मिश्र ने 14 रन तथा अलमास शौकत ने 11 रन, बनाए।

यह भी देखें…बेटी की खुशी पहले, धर्म और मजहब बाद में

दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए यशपाल डागर ने 3 विकेट,सलमान खान और वकास अहमद ने 2-2 विकेट ,रवी तेवतिया,आकाशदीप भाकर और कमल त्रिपाठी ने 1-1 विकेट लिया। रितिक यादव को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। इस मैच में अंपायरिंग उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के मान्यता प्राप्त अंपायर सुनील शुक्ल और रितेश शर्मा ने व स्कोरिंग यूपीसीए के मान्यता प्राप्त स्कोरर राजेश सिंह ने की। कमेंट्री फिरोजाबाद के जाने माने कॉमेंट्रेटर असलम भोला ने की। इस अवसर पर टूर्नामेंट संयोजक लाल जी दुबे, विवेक यादव( चैयरमैन एसएमजीआई), वरिष्ठ खिलाड़ी हरिशंकर चतुर्वेदी, जैनुल आब्दीन, अरविंद सिंह, राज किशोर ठाकुर, सौरभ पाठक ,एपी यादव(टिंकू), राजबीर बाबा,सचिन अग्रवाल,अजय तिवारी आनंद यादव टंटी, मोहम्मद अतीक अलिग,अजय यादव, कपिल चौबे ,संजीव यादव आदि ने इस मैच में खेल रहे रणजी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

यह भी देखें…अखिलेश के ऑफर पर चाचा शिवपाल का जवाब,कहा क्रूर मजाक था ऑफर

मैच के दौरान आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव,आलोक यादव,आशीष यादव,ऋषि दुबे ,श्याम यादव,सौरभ अवतार,पवन कुमार बंटी,अरुन कुमार सिंह, लल्लन तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह तथा रेहान अज़ीज़ ने बताया कि सोमवार को इटावा और दिल्ली के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।इटावा पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव होंगे। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम शायं 3 बजे होगा।

Exit mobile version