तेजस ख़बर

सभी विद्यालय इंस्पायर अवार्ड योजना में पांच छात्रों का अविलम्ब करें पंजीकरण

सभी विद्यालय इंस्पायर अवार्ड योजना में पांच छात्रों का अविलम्ब करें पंजीकरण

सभी विद्यालय इंस्पायर अवार्ड योजना में पांच छात्रों का अविलम्ब करें पंजीकरण

औरैया। बुधवार को आयोजित गूगल मीट के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया डॉ० चंद्रशेखर मालवीय ने जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालय एवं सीबीएसई विद्यालय के प्रधानाचार्यों से इंस्पायर अवार्ड योजना (मानक) के अन्तर्गत कक्षा 6 से 10 तक के कुल 05 विद्यार्थियों का उनके मूल विचारों के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कराए जाने की अपील की है। इंस्पायर अवार्ड योजना के नोडल अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि जो विद्यालय पहले से पंजीकृत हैं उन्हें अभी हाल ही में एक ईमेल प्राप्त हुआ होगा, उससे अपना पासवर्ड अपडेट कर लें और उसी यूजर आईडी और पासवर्ड से बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा दें ।

यह भी देखें : अजीतमल फायर स्टेशन का उद्घाटन

परंतु जो पहली बार पंजीकरण करेंगे वे विद्यालय का नाम, यूडाइस कोड व प्रधानाचार्य के नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के साथ विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की संख्या, नामांकित बच्चों की संख्या तथा कक्षा 6 से 10 तक में कुल नामांकित बच्चों एवं विज्ञान शिक्षकों की संख्या के विवरण के साथ पहले विद्यालय का पंजीकरण करें तत्पश्चात अपने विद्यालय के 5 बच्चों का पंजीकरण करने के लिए बच्चे का नाम, जन्मतिथि, जाति, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, मूल विचार पर आधारित मॉडल की फोटो, मॉडल का नाम, मॉडल का राइट आप (अधिकतम 300 शब्दों में) के साथ ही बच्चे का आधार कार्ड एवं बैंक खाता विवरण एकत्रित करें और फिर वेबसाइट पर जाकर प्रत्येक विद्यालय अपने 05 बच्चों का अविलंब पंजीकरण करें ।

यह भी देखें : संभावित बाढ़ के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं_ जिलाधिकारी

सहायक लेखाकार (रमसा) अमित जायसवाल ने कहा कि किसी भी असुविधा के लिए आप कॉल करके या व्यक्तिगत संपर्क करके समस्या समाधान कर सकते हैं । माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने जनपद में सर्वाधिक पंजीकरण के लिए प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया। गूगल मीट के लिए टेक्निकल सपोर्ट वैदिक इण्टर कॉलेज के विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह ने किया । ऑनलाइन मीटिंग में आधा सैकड़ा के करीब शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी देखें : दिबियापुर में आगजनी से हुई जनहानि की घटना में मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Exit mobile version