Home » रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया “आत्मनिर्भर भारत सप्ताह” की शुरुआत…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया “आत्मनिर्भर भारत सप्ताह” की शुरुआत…

by

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरुवात की। राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राजधानी दिल्ली के दक्षिण ब्लॉक में आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरुवात की। इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ‘आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जाएगा जो रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी होगा।” राजनाथ सिंह ने कहा आज, रक्षा मंत्रालय के DDP, DPSUs & OFB द्वारा, मिलकर शुरू किए जा रहे ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ के उद्घाटन के अवसर पर, आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। इस सप्ताह के दौरान होने वाली सभी गतिविधियाँ, इंडिजिनस डिफेंस प्रोडक्शन को बढ़ावा देंगी।

यह भी देखें…इटावा के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन युवकों ने फांसी लगाकर दी जान

आत्मनिर्भर सप्ताह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अगर हम खुद भारत के भीतर चीजों का निर्माण करने में सक्षम हो जाते हैं, तो हम देश की राजधानी के एक बड़े हिस्से को बचाने में सक्षम होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का विज़न, इस महामारी के कठिन समय में, न केवल आर्थिक वृद्धी के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि उससे कहीं अधिक हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक विज़न है।

यह भी देखें…कोरोना मरीज़ों के बेहतर इलाज के लिए प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या को दुगनी किया जाए- सीएम

उन्होंने कहा मुझे यह बतलाते हुए खुशी हो रही है कि हमने पहली बार 101 आइटम्स की ऐसी सूची निकाली है जो अब हम इंपोर्ट नहीं करेंगेI इस सूचि को हम नेगेटिव लिस्ट कहते हैं जिसमें सिर्फ छोटी आइटम्स ही नहीं बल्कि बड़ी और क्रिटिकल तकनीक वाले हथियार सिस्टम भी हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2017 में चंपारण की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर नया भारत बनाने ऐलान किया था. अब प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब हम नए भारत की नींव रखेंगे तब वो आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से परिपूर्ण होगा.

यह भी देखें…प्रदेश के 20 जनपदों में बाढ़ ने मचा रखी है तबाही, 802 गांव बाढ़ से प्रभावित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News