Tejas khabar

फर्रुखाबाद में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दीपोत्सव मेला शुरू

फर्रुखाबाद में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दीपोत्सव मेला शुरू
फर्रुखाबाद में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दीपोत्सव मेला शुरू

फर्रूखाबाद । यूपी के फर्रूखाबाद में दीपोत्सव मेले का भव्य शुभारंभ मनोहारी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। क्षेत्रीय सांसद, विधायक सदर, नगर पालिका अध्यक्ष फर्रुखाबाद एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मेला का शुभारंभ किया।
सांसद, विधायक सदर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने मेला प्रांगण में लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया।

यह भी देखें : संदिग्ध हालत में मिला ट्रक चालक का शव

जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण विगत समय से एक तनाव का माहौल बना हुआ था। कोरोना में पथ विक्रेता एवं छोटे कामगारों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा। इसी तनाव भरे माहौल को दूर करने के लिए शासन के निर्देश पर इस बार दीपोत्सव मेला का शुभारंभ किया गया है।
दीपोत्सव मेला में पथ विक्रेता स्ट्रीट वेंडर निशुल्क अपनी स्टाल लगा सकेंगे। आतिशबाजी वालों को शुल्क देना होगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी को मेला में स्टॉल लगाने के लिए मना न किया जाए।

यह भी देखें : गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा

दीपोत्सव मेला में विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी,मेडिकल टीम, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
उत्सव के रूप में 4 दिन तक चलने वाले दीपोत्सव मेला मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

Exit mobile version