Tejas khabar

दीपिका पादुकोण ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित

दीपिका पादुकोण 'टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड' से सम्मानित
दीपिका पादुकोण ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। दीपिका पादुकोण के जीवन में एक ऐसा समय भी आया था जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। दीपिका ने न सिर्फ खुद को डिप्रेशन से बचाया बल्कि मेंटल हेल्थ की फील्ड में काफी काम भी किया। दीपिका को इसी हिम्मत और साहस के लिए ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अवॉर्ड जीतने की खुशी जाहिर की।

यह भी देखें : ‘ऊ अंतवा मावा’ गाने की अल्ट्रा संगीत समारोह में मची धूम

दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है कि सोमवार की शुरूआत करने के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।’ इसके साथ ही उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए ‘टाइम’ को टैग भी किया।” दीपिका पादुकोण डिप्रेशन से जूझ रहे दूसरे लोगों की मदद करती हैं, जिसके लिए उन्होंने एक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन भी शुरू किया। जिसका नाम ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ है। ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से दुनिया के 100 उन चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया गया है जो अपनी पहचान का इस्तेमाल एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए कर रहे हैं।

Exit mobile version