औरैया। श्री पोरवाल धर्मशाला में आयोजित छठी महोत्सव व मेधावी प्रतिभा सम्मान का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंदू पोरवाल व विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष बृजेन्द्र गुप्ता ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सभा के पदाधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर स्वागत किया । इस अवसर पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायक मंडल काजल पोरवाल, पिंकी गुप्ता, पायल पोरवाल के दिये अंकों के आधार पर दीपांश पोरवाल विजेता व आकृति पोरवाल उपविजेता हुए। संस्था के आय व्यय की वार्षिक रिपोर्ट कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता डाबर ने प्रस्तुत की व सामाजिक बंधुओं से धर्मशाला के ऊपरी भाग में जीर्णोद्धार के लिए सामाजिक बंधुओं से अपील की। आयोजन सभा को संबोधित करते हुए मदन पोरवाल पूर्व अध्यक्ष अजीतमल ने कहा कि सामाजिक आयोजनों से समाज को एक नई दिशा मिलती है और समाज का उत्थान से ही देश का उत्थान होता है।
यह भी देखें : बारिश से हुए जलभराव के कारण डेंगू और मलेरिया का प्रकोप
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अटसू इंदू पोरवाल व रानी पोरवाल पूर्व अध्यक्ष अजीतमल के द्वारा औरैया नगर के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के समाज के मेधावियों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि स्वदेश पोरवाल ने कहा कि जब तक समाज शिक्षित न होगा तब तक विकास असम्भव है शिक्षा से मिले पद का उपयोग समाज हित में करें सभी के सहयोग से ही समाज का निर्माण होता है। बरसाने से आये हुए कलाकारों ने भगवान राधाकृष्ण की अद्भुत मनोहारी झांकी से उपस्थित सामाजिक बंधुओं को ब्रज के रस से सराबोर कर दिया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के मंत्री आनंद आर्य, संजीव गुप्ता, आनंद गुप्ता डाबर, अनिल पोरवाल, अनुपम पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, कमलकांत पोरवाल, अतुल पोरवाल, विवेक पोरवाल, विनीत गुप्ता, राजीव पोरवाल रानू, कपिल गुप्ता, आदि पदाधिकारियों के साथ सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन कपिल गुप्ता ने किया।