तेजस ख़बर

16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप दिवस बनाने का फैसला

16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप दिवस बनाने का फैसला
16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप दिवस बनाने का फैसला

भारत अपने युवाओं के समर्थकों की पहचान कर आज अपनी नीतियां बना रहा है : मोदी

नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए नई संभावनाएं लेकर आया है।उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप दिवस बनाने का फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे करने पर बनने वाले भव्य भारत में स्टार्टअप उद्यमियों की भूमिका बड़ी है। स्टार्टअप भारत का झंडा दुनिया भर में बुलंद कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह अवसर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने का अवसर है। सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बदलने के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव कर रही है।

यह भी देखें : ‘जनरल रावत के हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानिए इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे क्या थी वजह

उद्यमशीलता और नवप्रवर्तन को सरकारी प्रक्रियाओं के मकड़जाल से मुक्त किया जा रहा है ।स्टार्टअप इंडिया ऐसे ही प्रयासों का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप को कई श्रम और पर्यावरण संबंधी कानूनों के अनुपालन के मामले पर स्वप्रमाणित की सुविधा दी गई है। भारत अपने युवाओं के समर्थकों की पहचान कर आज अपनी नीतियां बना रहा है अब और निर्णय कर रहा है। मोदी ने कहा कि सरकार ने अनेकों हैकाथन आयोजित कर उनके नए विचारों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। हमारा प्रयास देश में छात्र-छात्राओं में नवप्रवर्तन के प्रति उत्साह बढ़ाना है।

यह भी देखें : के एम करिअप्पा बने थे देश के पहले COMMANDER-IN-CHIEF तभी से 15 जनवरी को मनाया जाता है सेना दिवस

अब तक 9000 से ज्यादा अटल लैब छात्रों को नवप्रवर्तन के नए आइडिया नए विचारों पर काम करने का मौका दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर हजारों इनक्यूबेशन सेंटर को मदद कर रहे हैं। नवप्रवर्तन को लेकर भारत में जो अभियान चल रहा है उससे भारत विश्व नवप्रवर्तन सूचकांक में ऊपर आ गया है। 2015 में हम नवप्रवर्तन सूचकांक की रैंकिंग में 81 नंबर पर थे ,आज इस सूचकांक में भारत 46 नंबर पर है।

Exit mobile version