औरैया: जिले में नेशनल हाइवे पर औरैया शहर के निकट शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में घायल एक और व्यक्ति की सोमवार देर रात्रि उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसके साथ औरैया हादसे में मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे दो पर 15/16 मई की रात्रि लगभग तीन बजे मिनी ट्रक व ट्राला की भिड़ंत में घायल हुए जिन प्रवासी मजदूरों का मेडिकल यूनिवर्सिटी सैंफई में उपचार हो रहा था उनमें से एक और घायल प्रकाश कालिंदी पुत्र मिलन कालिंदी निवासी पुरूलिया पश्चिम बंगाल की सोमवार देर रात्रि मृत्यु हो गयी है, जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या 28 हो गयी है।
यह भी देखें…क्वॉरेंटाइन सेंटर से यहां पैदल ही निकल भागे मजदूर
उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर के शव को सैंफई से लाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसे ससम्मान उसके गृह जनपद के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि राजस्थान से चूने की बोरियां लोड करके जा रहे ट्रॉला व दिल्ली की ओर से आ रही डीसीएम में औरैया के निकट भिड़ंत हो गई थी। इन दोनों ही गाड़ियों में 70 से अधिक प्रवासी श्रमिक सवार थे, जो लॉक डाउन के चलते अपने गृह राज्यों को वापस जा रहे थे