Home » शिखरना गौशाला में भूख से गौ वंस की हो रही मौतें

शिखरना गौशाला में भूख से गौ वंस की हो रही मौतें

by
शिखरना गौशाला में भूख से गौ वंस की हो रही मौतें
शिखरना गौशाला में भूख से गौ वंस की हो रही मौतें

जिलाधिकारी ने दिये जाँच के आदेश

अयाना | ग्राम पंचायत शिखरना में एनजीओ की ओर से संचालित अस्थाई गोशाला में भूख के कारण आये दिन गोवंशों की मौत हो रही है। मंगलवार को भूख के कारण चार गोवंशों ने दम तोड़दिया। जिसमें एनजीओ ने बिना किसी प्रसासनिक अधिकारी को सूचना दिए दो गोवंशों को दफन कर दिया।गोशाला परिसर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी, गोवंशों को मानक के आधार से काफी कम मात्रा में चारा दिया जा रहा है |

यह भी देखें : जानवरों के लिए चारा लेने जा रही महिला के साथ बाइक सवार दो लोगों ने की ठगी

वह भी बरसात में भीगने के कारण सड़ गया है। दाना के तौर पर गेंहूकी भूसी दी जा रही है उसमें भी भीगने के कारण गुठले पड गए है। गोशाला का निरीक्षण करने आये लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलकांत ने दो गोवंशों के शवों को गोशाला परिसर में पाया।पशुचिकित्सा अधिकारी ने बताया दोनों गोवंश की भूख से मौत हुई है दोनों गोवंशों का पोरस्मार्टम किया जाएगा।

यह भी देखें : बैलों से अगर खेती हो तो गोवंश की न हो यह दुर्दशा

उसकी रिपोर्ट में मौत का सही कारण मालूम चलेगा। एसडीएम अजीतमल विजेता ने गोवंशों की मौत पर लेखपाल मोहित श्रीवास्तव को गोशाला में जाँच के लिए भेजा। लेखपाल मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह बजे तक गोवंशों को चारा नहीं दिया गया था, भूसा और दाना दोनों सड़े हुए थे, गोशाला में चार कुंतल सडा हुआ भूसा रखा था, चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी,दो गोवंशों को दफना दिया गया था |

यह भी देखें : बारिश में भीगकर बीमार पड़ रहे गोवंश

जबकि दो गोवंश गोशाला में मृत पड़े थे,पर्याप्त मात्रा में चारा न मिलने से ज्यादातर गोवंश कमजोर पड़ गए हैं। बीडीओ बब्बन प्रसाद मौर्य ने बताया कि उन्हें एनजीओ की तरफ से एक बछड़े की मौत की सूचना मिली है। जिलाधिकारी औरेया सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विभाग के किसी सक्षम अधिकारी को गोशाला भेजकर जाँच करवाई जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News