Home » करंट से झुलसे संविदा कर्मी की मौत, कारवाई की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

करंट से झुलसे संविदा कर्मी की मौत, कारवाई की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

by

फर्रुखाबाद के कमालगंज का मामला, रिपोर्ट और एक लाख की चेक मिलने पर खोला जाम

फर्रुखाबाद। खबर फर्रुखाबाद से है, यहां बीते दिन उपचार के दौरान करंट से झुलसे संविदा कर्मी की मौत हो गई थी। सोमवार को परिजनों ने शव मुख्य मार्ग पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे लगे जाम के बाद परिजन जब नहीं माने तो पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर चेयरमैन के चचिया ससुर व देवर सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बिजली विभाग के द्वारा 1 लाख की चेक मौके पर देने के बाद शव हटाने को परिजन राजी हुए। थाना क्षेत्र के ग्राम किदबई नगर निवासी 21 वर्षीय दीपक पुत्र ब्रजमोहन बिजली विभाग में संविदा कर्मी था। वह बीते दिन रजीपुर के निकट बिजली ठीक कर रहा था तभी सप्लाई आ गई और वह झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे संविदा कर्मी को सीएचसी से लोहिया अस्पताल और लोहिया अस्पताल से सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। सैफई में उसकी मौत हो गई।

सोमवार को परिजन उसका शव भारी भीड़ के साथ लेकर कमालगंज कस्बा पहुंचे और मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने विद्युत विभाग व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही व मुआवजा दिए जाने की मांग की। तकरीबन दो घंटे चली माथापच्ची के बाद एसडीओ रवि पाण्डेय ने सीओ अजय शर्मा के साथ परिजनों को विभाग की तरफ से एक लाख की चेक दी, इसके साथ ही चार लाख की आर्थिक सहायता और देने का वायदा किया। पुलिस ने मृतक के भाई राजन वर्मा की तहरीर पर नगर पंचायत की चेयरमैन प्रीती महेश्वरी के चचिया ससुर राजेन्द्र महेश्वरी, राजेन्द्र के पुत्र नितेश महेश्वरी, एसडीओ बिजली, बिजली कर्मी असलम मानस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया |जिसके बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए।
मृतक के भाई ने कहा कि महेश्वरी कोल्ड के मालिक राजेन्द्र व निलेश ने बिजली ठीक करने की सूचना दी थी| जिसके बाद दीपक सप्लाई बाधित कराकर बिजली ठीक करने चढ़ा और बाद में अचानक सप्लाई आने से उसकी मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News