Tejas khabar

नहर में नहाने गए युवक की डूबकर हुई मौत

नहर में नहाने गए युवक की डूबकर हुई मौत

नहर में नहाने गए युवक की डूबकर हुई मौत

इटावा। जसवन्तनगर जीजा के साथ नहर में नहाने गए युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। युवक को तैरना नहीं आता था और वह नहर में उतर गया था। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगर के मोहल्ला कटरा बिल्लोचियान निवासी 20 वर्षीय युवक राजा पुत्र शमशुद्दीन उर्फ छोटे अपने बहनोई निराले सैफी पुत्र नाजर सैफी निवासी पटियाली कासगंज के साथ दोपहर के समय कचौरा मार्ग स्थित भोगनीपुर गंग नहर के पुल पर गए हुए थे। कुछ समय इधर उधर घूमने के बाद पुल के पास कुछ युवकों को नहाते देख जीजा व साले भी नहर में नहाने लगे जबकि जीजा को तैरना आता था लेकिन साले राजा को तैरना नहीं आता था वह नहाते समय डूबकर लापता हो गया।

यह भी देखें : इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन इटावा के जनमेजय अध्यक्ष व अखिलेश महामंत्री बने

काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही शीघ्र मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक की गोताखोरों से तलाश शुरू कराई। तीन घंटे से अधिक समय तक तलाश करने के बाद गोताख़ोरों द्वारा राजा का शव खोजकर नहर से निकाल लिया। शव देखते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Exit mobile version