Tejas khabar

औरैया में नियंत्रित कार की टक्कर से बहन के घर से सावनी देकर लौट रहे युवक की मौत

औरैया में नियंत्रित कार की टक्कर से बहन के घर से सावनी देकर लौट रहे युवक की मौत
औरैया में नियंत्रित कार की टक्कर से बहन के घर से सावनी देकर लौट रहे युवक की मौत

औरैया । यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर थाना अंतर्गत ककोर मुख्यालय के सटे गांव हंसे का पुरवा के समीप गुरुवार शाम अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था । युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का शव घर आते ही कोहराम मच गया।

यह भी देखें : शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक करता रहा योन शोषण, गर्भ ठहरने पर शादी से युवक कर रहा इनकार , युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

मृतक युवक अर्जुन सिंह( 35 वर्ष )के पिता राखी लाल निवासी हंसे का पुरवा ने बताया कि उनका बेटा अपनी बहन के यहां सावनी देने के लिए मकनिया पुरवा गया था। वहां से वापस आते समय कंचौसी और नंदपुर गांव के बीच गुरुवार देर शाम समय लगभग 8 बजे अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे उसका पुत्र अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई , तो उन्होंने फोन द्वारा परिजनों को जानकारी दी।

यह भी देखें : औरैया में परिषदीय शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या

घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रिफर कर दिया ,जहां पर इलाज के दौरान उसके पुत्र की मृत्यु हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में करुण- क्रंदन गूंजने लगा। बताया जाता है कि मृतक पत्नी के अलावा दो बेटियां शिवानी 13 वर्ष व शिखा,11 वर्ष हैं ,और एक 8 बर्षीय बेटा है जिनकी उम्र करीब 8 वर्ष है। परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटनास्थल पर लोगों ने गाड़ी को पकड़ लिया। दिबियापुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Exit mobile version