औरैया। सोमवार देर शाम दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन के पावर हाउस के पास नान स्टाप नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। युवक का शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आकर जान गंवाने वाला युवक सफेद शर्ट व पटरा पहने हुए था।ट्रेन से युवक के कट जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची दिबियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इससे पहले पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख़्त नही हो सकी थी।
फफूंद स्टेशन के निकट नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक की मौत, शिनाख्त नहीं
109
previous post