औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव अमौआहार में बुधवार शाम चौकीदार की हालत अचानक बिगड़ गई। तीन दिन पहले ही वह रिस्तेदारी से लौटकर आए थे, तभी से दिक्कत थी। स्वजन हालत बिगड़ने पर एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उपचार के दौरान चौकीदार की मौत हो गई।
यह भी देखें : ट्रकों एवं बाइक की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर
अमौआहार निवासी 25 वर्षीय राहुल उर्फ बड़के पुत्र तेज प्रकाश गांव में चौकीदार था। माता-पिता की मौत के बाद वह ही घर की परवरिश कर रहा है। छोटे तीन भाई, बहन की पढ़ाई का खर्च भी वही उठा रहा था। तीन दिन पहले वह रिश्तेदारी से वापस आया तो उसे बुखार आ गया और वह दवा लेता रहा। बुधवार की देर रात अचानक हालत बिगड़ गई। घर वाले रात में ही दिबियापुर में निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया। मौत से घर के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमौआहार निवासी मृतक चौकीदार राहुल के छोटे भाई सिकंदर व पंकज, शिवम, बहन पूजा का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी देखें : पटाखों के बारूद से हुए धमाके से 5 बच्चे बुरी तरह झुलसे