Home » दिल्ली से घर लौटे बीमार वृद्ध की मौत, परिजन क्वॉरेंटाइन में भेजे गए…

दिल्ली से घर लौटे बीमार वृद्ध की मौत, परिजन क्वॉरेंटाइन में भेजे गए…

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के बिधूना क्षेत्र में सोमवार को दिल्ली से घर आए एक बीमार बताए जा रहे व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने पर देर शाम दिल्ली वापस ले जाते समय रास्ते मेंमृत्यु हो गई।इस खबर पर स्थानीय प्रशासन ने ऐतिहातन मृतक के पिता व भाई को खुशी गेस्ट हाउस बिधूना में क्वारंटाइन किया है।

पुलिस सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना बिधूना क्षेत्र के ग्राम नौगवां निवासी जगदीश (60) दिल्ली में रहकर काम करता था। सोमवार को वह अपने बच्चों के साथ गांव आया था। जहां पर देर शाम उसकी अचानक तबियत बिगड़ने पर बच्चे उसे लेकर वापस दिल्ली जा रहे थे तभी मथुरा के कोसीकलां के पास उसकी मृत्यु हो गयी। जगदीश की मृत्यु की सूचना गांव आई। यह सूचना मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐतिहातन नौगवां जाकर मृतक के पिता तुलसीराम व भाई छोटे लाल को गांव से उठाकर खुशी गेस्ट हाउस बिधूना में क्वारंटाइन कर दिया है, जहां से सैंपल लेकर कोरोना जांच हेतु भेजा जायेगा।
लीवर में सूजन की शिकायत थी..

यहां भी देखें…संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, घर में मिला शव

मृतक के पुत्र सुनील कुमार ने दूरभाष पर बताया कि उनके पिता लीवर में सूजन के चलते पिछले एक माह से बीमार थे, जिनका दिल्ली में इलाज चल रहा था। उनकी इच्छा के कारण हम लोग उन्हें निजी कार से लेकर सोमवार को गांव नौगवां गए थे, जहां पर देर शाम उनकी अचानक तबियत बिगड़ने पर वह उन्हें लेकर वापस दिल्ली आ रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। उसने बताया कि आज सुबह दिल्ली में ही पिता का अंतिम संस्कार कर दिया है।

यहां भी देखें…औरैया सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति की मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News