सहार क्षेत्र के इंगुर्रा गपचरियापुर का मामला
औरैया। जिले के सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंगुर्रा गपचरियापुर में रामबाबू खेत पर लगे कोल्हू पर गन्ना की पिराई कर रहे थे। इसी बीच किसी तरह इंजन का पटा उतर जाने से किसान रामबाबू का पैर पटे की चपेट में आ गया जिससे वह पटे में फंस कर इंजन की पुली में फंस कर बुरी तरह घायल हो गए थे। गांव का एक व्यक्ति वहां मौजूद था वो गांव में सूचना देने के लिए भागा। गांव में सूचना मिलते ही भारी भीड़ जमा हो गई। परिजन तत्काल इलाज के लिए उन्हें ले गए।
यह भी देखें : अजीतमल क्षेत्र में बाइक स्कूटी की भिड़ंत में टेंट व्यवसाई की मौत, मां-बेटा घायल
गंभीर हालत की वजह से कानपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में शिवली के पास 56 वर्षीय किसान रामबाबू राजपूत की मौत हो गई। इस पर मृतक के शव को गांव लाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की इकलौती बेटी सुमन की शादी हो चुकी है तथा चार पुत्रों में मुकेश,छोटे सिंह की शादी हो गई है रिंकू और सौरभ अविवाहित हैं।मृतक किसान मनरेगा में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। सुखमय जीवन का समय बिताने से पहले आकस्मिक मौत से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है ।थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि सूचना पर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।