मैक्सकोफ़ के नाम से कानपुर सहित अन्य नगरों बेचा जा रहा था
उन्नाव। जहां नकली सिरफ खांसी का बना कर पैक कर रहे तीन अभियुक्तों को रंगे हाथ उन्नाव पुलिस ने दबोचा है । वही दो अभियुक्त भाग निकले । नशीला पदार्थ डाल कर अवैध रूप से एक किराए के मकान में खासी की सिरफ का काला कारोबार चल रहा था । नकली खासी की मैक्सकोफ़ सिरफ कानपुर सहित काई जनपदो में सप्लाई की जा रही थी ।
यह भी देखें : पुलिस के साथ लुटेरे गैंग की मुठभेड़ , 3लुटेरे घायल , तीन गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से नकली दवाइयों से भरी शीशी , खाली शीशी , ढक्कन तथा पैकिंग मशीन बरामद की है। खुलासे के बाद ड्रग विभाग व पुलिस टीम सक्रिय हो गयी है । ‘ मौत ‘ के कारोबार में शामिल लोगों की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है ।
वीओ – गंगा घाट कोतवाली पुलिस व ड्रग विभाग टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । मुखबिर की निशानदेही पर गंगाघाट पुलिस , उन्नाव ड्रग विभाग व सीतापुर जनपद के ड्रग इंस्पेक्टर ने गंगा घाट कोतवाली के मोहल्ला शक्ति नगर मोहल्ले के एक मकान में संयुक्त रूप से छापेमारी की है । पुलिस की छापेमारी में बड़ी संख्या में खांसी की नकली सिरप पकड़ी गई । पुलिस विभाग की छापेमारी से अफरा तफरी का माहौल बना ।
यह भी देखें : शराब के नशे में वर्दी का रौब गांठ रहा होमगार्ड का वीडियो वायरल
पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से मौत के तीन ‘सौदागरों ‘ को हिरासत में लिया है जबकि दो युवक भागने में सफल रहे,पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली दवाइयों से भरी शीशी , खाली शीशी व ढक्कन व शीशी पैकिंग की मशीन बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है ।
यह भी देखें : खराब खड़े ट्रक को सही कर रहे दो मैकेनिकों की हादसे में मौत
सीओ सिटी कृपाशंकर ने बताया कि गंगाघाट पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है । शक्तिनगर मोहल्ले से सोनू तिवारी , अजय बाजपेयी, गौरव सिंह को नकली दवाई व पैकिंग मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया । साथ ही दो अभियुक्त फरार हो गए । जिनकी तलाश की जा रही है । मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।