Tejas khabar

सरकारी एंबुलेंस में मौत : सड़क दुर्घटना में घायल युवक को ले जा रही एंबुलेंस हुई खराब, तड़प तड़प कर युवक ने तोड़ा दम

सरकारी एंबुलेंस में मौत : सड़क दुर्घटना में घायल युवक को ले जा रही एंबुलेंस हुई खराब, तड़प तड़प कर युवक ने तोड़ा दम
सरकारी एंबुलेंस में मौत : सड़क दुर्घटना में घायल युवक को ले जा रही एंबुलेंस हुई खराब, तड़प तड़प कर युवक ने तोड़ा दम

जालौन । घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के कालपी नगर के चौरासी गुम्बद के पास की है जहाँ सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। घटना में घायल हुए युवक को सीएचसी कालपी लाया गया। हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ ही दूरी पर एम्बुलेंस खराब हो गयी व एक घण्टे से अधिक समय तक युवक एम्बुलेंस में तड़पता रहा, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।

यह भी देखें : एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

मृतक कुंदन सिंह दूध का विक्रय करता था। वह दूध देकर बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी हाइवे को पार करने लगा तभी किसी अज्ञात कार ने युवक को टक्कर मार दी वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में एनएचएआई की एम्बुलेंस से ले जाकर उसे सीएचसी कालपी में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक के परिवारीजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस को सूचना कर एम्बुलेंस बुलाई गयी, जिससे घायल युवक को उरई के लिए रवाना कर दिया गया। कुछ ही दूरी पर एम्बुलेंस हुई खराब, घायल युवक ने एम्बुलेंस में तोड़ा दम

यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे के नीचे मिली थी युवक की लाश

सीएचसी कालपी से घायल युवक को रेफर करने के बाद बुलाई गई 108 एम्बुलेंस वाहन संख्या यूपी 32 ई जी 0223 सीएचसी से आधा किलोमीटर दूर भी नहीं जा सकी और एमएसवी इंटर कॉलेज के गेट के सामने ही बन्द हो गयी। एम्बुलेंस चालक मनीष कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस का क्लच खराब हो गया है जिस कारण वह नहीं चल सकती। मृतक के परिवारीजन 108 पर पुनः कॉल करके मदद की गुहार लगाते रहे परन्तु दूसरी एम्बुलेंस मौके पर नहीं आयी। लिहाजा घायल युवक ने सरकारी एम्बुलेंस में ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।

यह भी देखें : असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाई फांसी, शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला

मृतक 4 बेटियों का था पिता, परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब

मृतक के चचेरे भाई नरेश ने बताया कि उसके मृतक भाई का विवाह लगभग 17 वर्ष पूर्व हुआ था, उसकी 4 पुत्रियां हैं। वह घर में भैंस रखे हुए था व बलकट लेकर दूसरों के खेतों पर खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। अब मृतक के परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है जिससे उसके घर में जीवन यापन का संकट गहरा गया है।

Exit mobile version