Tejas khabar

औरैया प्राइवेट अस्पताल में मौत , परिजनों ने काटा हंगामा ,अस्पताल सीज

औरैया प्राइवेट अस्पताल में मौत , परिजनों ने काटा हंगामा ,अस्पताल सीज
औरैया प्राइवेट अस्पताल में मौत , परिजनों ने काटा हंगामा ,अस्पताल सीज

औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 50 शैय्या अस्पताल के ठीक सामने विगत कई वर्षों से संचालित हो रहे गोविंद हॉस्पिटल में एक पेशेंट पैर व गर्दन में दर्द समस्या से ग्रसित आया जिसे प्राइवेट असप्ताल प्रशाशन द्वारा गारंटीड इलाज का भरोसा देकर भर्ती करा दिया गया , इसके उपरांत अस्पताल स्टाफ ने गलत ट्रीटमेंट किया जिसके चलते अधेड़ युवक की मौत हो गई , जिससे मृतक पेशेंट के परिजनों में आक्रोश फैल गया , परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर लापरवाही व गलत इलाज का आरोप लगाते हुये अस्पताल में हंगामा काटा , परिजनों द्वारा हंगामा होता देख व बवाल बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन धीरे से फरार हो गया ।

यह भी देखें : राम मंदिर का नक्शा पास कराने के लिए विकास प्राधिकरण को फीस जमा कर दिया गया आवेदन

प्राइवेट अस्पताल में गलत इलाज के दौरान हुई मौत व हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व क्षेत्राधिकारी औरैया जिन्होंने तत्काल ही सारी घटना से CMO औरैया को अवगत कराया जिसपर तत्काल ही CMO औरैया मौंके पर पहुंची व अस्पताल को सील करने के आदेश दिये ।

यह भी देखें : साईं हॉस्पिटल संचालिका काली मेम अपने पुत्र और बहू के साथ गिरफ्तार

मौके पर पहुंची CMO औरैया अर्चना श्रीवास्तव ने जो भी बताया वह काफी चौकाने वाला था दरअसल इस अस्पताल को अभी कुछ दिन पूर्व ही निरीक्षण करके खुद CMO ने इस अस्पताल को बंद करने व सारी व्यवस्था ठीक न होने तक बंद करने के निर्देश दिए थे , लेकिन अपनी मनमानी दिखाते हुये इस अस्पताल के संचालक गोविंद द्वारा लगातार अस्पताल का संचालन किया जा रहा है , इससे पूर्व भी इस असप्ताल मे भर्ती कई मरीजों की जान जाने के बाद कई बार सील हुआ खुल गया और चलने लगा लेकिन अबकी बार सख्त कार्यवाही की बात CMO द्वारा कही गई । उधर मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने भी अवैध अस्पताल के संचालन पर अपनी नाराजगी जताई

यह भी देखें : औरैया में भाजपा विधायक ने पुलिस पर लगाए रिश्वत लिए जाने के आरोप

Exit mobile version