गुदरी निवासी बबलू ने बताया कि सोमवार रात को गर्मी अधिक होने के चलते बेटी प्राची 13 छत पर सोने के लिए गई थी। सोने के दौरान देर रात को उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर बेटी ने नीचे आकर उसे जानकारी दी। इसपर आनन-फानन में उसे 100 शैया जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह बेटी की मौत हो गई।
यह भी देखें : नवविवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या के प्रयास का आरोप
इसपर वह शव को घर ले आए। प्राची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि फौती की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर किशोरी की मौत का कारण पता चल सकेगा।