Death due to electric shock due to vet, fellow seriously injured

औरैया

पशु चिकित्सक की राह चलते करंट लगने से मौत, साथी गंभीर घायल

By

July 04, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

सड़क पर जा रहा कंटेनर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, कंटेनर में हाथ टच होने से गई चिकित्सक की जान

औरैया: जिले के क्ष थाना सहायल क्षेत्र के उम्मेदपुर गांव निवासी 35 भर्ती संविदा पर कार्यरत एक पशु चिकित्सक की राह चलते हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि उसके एक साथी को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया है। उम्मेदपुर निवासी पशु चिकित्सक योगेश कुमार पुत्र अमर सिंह बाइक से अपने साथी मोनीष पुत्र राजेन्द्र के साथ सहार से घर उम्मेदपुर आ रहे थे।

तभी दिबियापुर- कन्नौज मार्ग पर इकघरा भट्टा के करीब बहलोपुर की तरफ जा रहे एक कंटेनर की बॉडी 33 केवी लाइन से टच हो गई। इस दौरान योगेश की बाइक को जगह न मिलने के कारण योगेश का हाथ कंटेनर की बॉडी में छू गया। जिससे योगेश व बाइक पर बैठे मोनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी, दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी सहार पहुंचाया जहां योगेश कुमार की मौत हो गई। घायल मोनीष को तत्काल चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया।

यह भी देखें…जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा जयकारे के बीच शहीद सिपाही को दी गई अंतिम विदाई

मृतक योगेश कुमार की शादी 2008 वर्ष में पृथ्वीपुर थाना बेला से हुई थी। मृतक योगेश कुमार पिता के इकलौते बेटे थे जबकि मृतक योगेश के तीन बच्चियां हैं। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया, सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक योगेश कुमार सहार ब्लॉक में पशु चिकत्सक के रूप में सविंदा पर तैनात थे। ग्रामीणों ने बताया कि योगेश कुमार बहुत ही सरल स्वभाव के थे।

यह भी देखें…रविवार को जिले में पौधारोपण की शुरुआत करेगें प्रभारी मंत्री जैकी