Site icon Tejas khabar

जानलेवा बारिश: दीवार गिरने से दबा युवक, मौत

जानलेवा बारिश: दीवार गिरने से दबा युवक, मौत

जानलेवा बारिश: दीवार गिरने से दबा युवक, मौत

माता पिता की मौत के बाद से मामा के यहां रह रहा था मृतक

अयाना। क्षेत्र में मंगलवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश जानलेवा होने लगी है। बुधवार को अयाना में बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढह गई। इससे दबकर एक युवक व एक बकरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के नायक कुंड निवासी विजय 20 सात साल से अपने मामा नवाब सिंह के घर पर रह रहा था। मंगलवार रात को वह घर में सो रहा था। बुधवार तड़के तीन बजे अचानक मकान की दीवार गिरने से विजय व पास में बंधी बकरी दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुन लोगों ने उसके मलवे से बाहर निकाल पाते तबतक उसकी मौत हो गई।

यह भी देखें : अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के कर्मियों से मारपीट करने वाले पांच गिरफ्तार

नवाब सिंह ने बताया कि बहन गुड्डी देवी व बहनोई मुकेश की सात साल पहले मौत हो गई थी। इसपर वह भांजे को घर ले आया था। वह यहां पर बकरी पालन का काम करता था। दूसरा भांजा आशीष चेन्नई में नौकरी करता है। नवाब ने बताया कि उसका परिवार कच्चे मकान में रहता है। यदि उसे कॉलोनी मिली होती तो उसके भांजे की मौत नहीं होती। घटना की जानकारी पर तहसीलदार अजीतमाल जीतेश वर्मा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहसीलदार ने बताया कि मैनपुरी से मृतक की रिपोर्ट मंगवाई गई है। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

Exit mobile version