- 2 बच्चो की हालत हुई खराब
- छात्राओं को राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
कानपुर देहात। कुरकुरे की पैकेट में निकली छिपकली कुरकुरे खाने से बिगड़ी दो बच्चो की हालत विद्यालय में मचा हफकम्प एम्बुलेंस से कराया गया अस्पताल में भर्ती। पूरा मामला जनपद कानपुर देहात की सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के वैना प्राथमिक विद्यालय का है जहाँ विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने पास की दुकान से कुरकुरे का पैकेट खरीदा और उसे फाड़ कर खाना शुरू कर दिया और अपनी साथी को भी खिलाया पैकेट से कुरकुरा निकलते वक्त छात्रा के हाथ मे छिपकली आ गई जैसे ही छात्रा ने उसे खाने का प्रयास किया कि साथी छात्रा ने देख लिया और खाने से मना किया।
यह भी देखें : कोविड के बाद अब मंकीपाक्स वायरस ने शुरू किया डराना
पूरे मामले की जानकारी विद्यालय में अध्यापक को दी वैना गांव में वैक्सिनेशन करने आई टीम भी भीड़ देख मौके पर पहुंची तब तक छत्राओ कि हालत विगड़ने लगी वैक्सिनेशन करने आई टीम ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया और एम्बुलेंस ने छत्राओ को राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार शुरू किया गया वैक्सिनेशन कर रही टीम ने बताया एसआर ग्रुप लिखा हुआ कुरकुरा का पैकेट था जिसमे छिपकली निकली है।