Home » औरैया में संदिग्धावस्था में फांसी पर लटका मिला महिला का शव

औरैया में संदिग्धावस्था में फांसी पर लटका मिला महिला का शव

by
औरैया में संदिग्धावस्था में फांसी पर लटका मिला महिला का शव
औरैया में संदिग्धावस्था में फांसी पर लटका मिला महिला का शव

4 साल पहले हुई थी शादी,मृतका के एक बेटा एक बेटी

औरैया। यूपी के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव धर्माई का पुरवा में शनिवार को एक 28 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी पर लटका मिला। ससुरालियों के अनुसार महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। मायके पक्ष के लोग काफी नाराज दिखे, वे लोग थाने भी पहुंचे।

यह भी देखें : जनपद में न्यायपालिका भवन के लिए भवन निर्माण के लिए बजट दिलाने का पूरा प्रयास – लाखन सिंह

ससुराल वालों के अनुसार गीता देवी उम्र 28 वर्ष पत्नी संजय कुमार निवासी धर्माई का पुरवा ने शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने मकान के अंदर कमरे की छत में लगी बल्ली से साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी । जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई परिजनों ने उसे नीचे उतारा लेकिन इस बीच वह दम तोड़ चुकी थी ।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। उसका मायका शिकोहाबाद में पड़ता है, मृतका के एक बेटा एक बेटी है। इस संबंध में उप निरीक्षक संजय सिंह ने बताया की मृतका के परिजनों ने अभी तक किसी भी कार्यवाही के लिए कोई लिखित में शिकायत नहीं की है, हालांकि वह लोग थाने में मौजूद हैं। अगर किसी तरह की शिकायत करते हैं तो उस पर जरूर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी देखें : राजकीय ठेकेदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News