इटावा की तरफ से बहकर आने की आशंका
अयाना। थाने के टकपुरा नहर में एक अज्ञात युवक का शव झाल में फंसा मिला। झाल में ही गाय और बकरी भी मरी हुई फंसी हुई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक बस शर्ट पहने और नीचे हिस्से में कोई कपड़ा नहीं है। शव इटावा की तरफ से बहकर आने की संभावना है। पुलिस जेसीबी मंगाकर शव को बाहर निकलवा रही है। रविवार की सुबह अयाना के टकपुरा नहर के झाल में कुछ मरे हुए जानवर फंसे थे। इसी बीच लोगों की नजर पड़ी की उसी में एक युवक का शव भी फंसा है।
यह भी देखें : बंबा की खंदी कटने से 20 बीघा फसल हुई जलमग्न
युवक के शरीर पर महज एक चेकदार शर्ट है और शव भी फूल चुका था। नहर पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। झाल में शव फंसा होने के कारण शव निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया गया है। अयाना थाना प्रभारी जितेंद्र का कहना है कि शव इटावा की तरफ से बहकर आया है। आस पास के जिलों में सूचना दी जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान कराने की कोशिश की जाएगी।
यह भी देखें : नवरात्र की नवमी पर कन्याओं का पूजन व उनको भोज कराया गया