- इटावा से कानपुर जा रही मेमू पैसेंजर के चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी
- पुलिस ने शव का पोष्टमार्टम कराकर पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया
औरैया। फफूँद थाना क्षेत्र के पाता रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर रेलवे ट्रैक एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर लोगो से शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। पोष्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
यह भी देखें : जालौन में बलात्कार पीड़िता के पिता ने की आत्महत्या
बुधवार की सुबह दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित पाता स्टेशन के पास इटावा से कानपुर की तरफ जाने वाली मेमू पैसेंजर के चालक ने पाता स्टेशन मास्टर को पाता केबिन से पूरब की ओर वनविभाग के जंगल के सामने रेलवे ट्रैक के बीच मे खंम्बा नम्बर 1110 / 12 एवम 12 / 14 के बीच एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी,मृतक की आयु बीस से पच्चीस वर्ष के लगभग है, लाल रंग की टी शर्ट व काले रंग की पेंन्ट पहने है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। अपराध निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि शव का पोष्टमार्टम कराकर पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के किसी ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो जाने की संभावना जताई जा रही है।