Home » औरैया में फिर नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

औरैया में फिर नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

by

औरैया: औरैया जिले के अछ्ल्दा क्षेत्र में पश्चिमी गंग नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है।शिनाख्त न होने के कारण फिलहाल 72 घंटे के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह कस्बा वासियों ने क्षेत्र में पश्चिमी गंग नहर में अछ्ल्दा पुल के पास पानी में बहता करीब 30 वर्षीय एक युवक का नग्न अवस्था में शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नहर से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, पर शिनाख्त नहीं हो सकी।

यह भी देखें…इटावा में बरगद के पेड़ लटका मिला कालेज चौकीदार का शव

जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया गया है। बताते चलें कि दो सप्ताह पहले भी पश्चिमी गंग नहर में अलग-अलग अछ्ल्दा व घसारा पुल के पास एक अज्ञात युवक व एक युवती का शव मिला था। दोनों ही शवों की तमाम कोशिशों के बावजूद पहचान नहीं हो सकी थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News