औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में बीती रात्रि दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के फफूंद स्टेशन के निकट एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार की सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि क्षेत्र के दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर फफूंद स्टेशन के निकट लूप लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। बताया कि जीआरपीएफ फफूंद के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर सुबह तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
यह भी देखें…कोई ठोस सबूत नहीं ,घटना स्वस्फूर्ति – कोर्ट
जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है जहां शव शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जायेगा। साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक युवक फोटो वायरल कर लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो वह रेलवे पुलिस, जीआरपी या दिबियापुर थाने को सूचित करे।