प्रदीप नामक गोताखोर ने कड़ी मशक्कत कर शव खोजा
औरैया। बिधूना चपोरा गांव के पुरहा नदी में शनिवार को नहाते समय डूबे किशोर का शव दूसरे दिन रविवार को गोताखोर ने कड़ी मशक्कत कर नदी से बरामद कर लिया है। मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक किशोर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चपोरा निवासी लगभग 14 वर्षीय दौलत अली पुत्र ईसब अली शनिवार को अपरान्ह हमीरपुर गांव के समीप स्थित पुरहा नदी में अपने साथियों के साथ नहाते समय अचानक डूब गया था।
यह भी देखें : पत्थर की चमक है ना नगीने की चमक है, जो दिख रही है खून पसीने की चमक है
जानकारी पर कोतवाल बिधूना ललित कुमार उपनिरीक्षक मुनीष कुमार उपनिरीक्षक मेवालाल समेत पुलिस कर्मी व ग्राम सरायं प्रथम निवासी गोताखोर प्रदीप कुमार लेकर तत्काल मौके पर पहुंच गए और रात तक कड़ी मशक्कत कर डूबे किशोर की तलाश करते रहे लेकिन शव बरामद नहीं हो सका था। उपरोक्त पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गोताखोर प्रदीप कुमार द्वारा रविवार को दूसरे दिन डूबे किशोर की तलाश की गई जिस पर पुर्वापट्टी गांव के समीप गोताखोर ने मृतक किशोर का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस व गोताखोर प्रदीप के प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की है।