औरैया | अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आदमपुर में शटरिंग मिस्त्री का शव गाँव के बाहर आम के पेड़ पर लटका मिला। खेतो पर गये लोगो ने जब शव लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और शव देख कोहराम मच गया। वही ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। वही मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
यह भी देखें : केन्द्र की तर्ज पर यूपी में तैयार होगा नया प्रिजन एक्ट
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव आदमपुर का रहने वाला मनोज कुमार पुत्र स्व गंगाराम शटरिंग आदि का काम करता था। घर मे उसकी पत्नी कमला के अलावा उसके तीन पुत्रियां पायल ( 20 ) वर्ष , आँचल ( 18 वर्ष ) , पलक ( 16 वर्ष ) व एक पुत्र कुलदीप 14 वर्ष बड़ी पुत्री पायल की उसने शादी कर दी थी बेटा कुलदीप पुत्री पायल की ससुराल छिबरामऊ में था वही पत्नी कमला देवी 2 महीने से मायके बदरा चकरनगर इटावा कही हुई थी शुक्रवार की सुबह मनोज फ्रेश होने के लिए खेतों की तरफ गया और खेतों के पास आम के पेड़ में उसने फांसी लगा ली |
यह भी देखें : गुजरात के जखौ से 40 किमी उत्तर- पूर्व में केंद्रित है चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’
गांव के ही दस्तावेज को उधर से निकले तो उन्होंने मनोज को पेड़ पर लटका देखा इसके बाद सूचना परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को उतार कर घर ले जाए ग्रामीण सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पर घटना के बारे में जानकारी की मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था और परिजनों ने सबका पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया मुकेश बाबू चौहान ने बताया आदमपुर गांव में एक 360 किया है परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया