Home » तालाब में तैरता मिला लापता युवक का शव

तालाब में तैरता मिला लापता युवक का शव

by
तालाब में तैरता मिला लापता युवक का शव
तालाब में तैरता मिला लापता युवक का शव
  • परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
  • चोट के निशान ना होने पर पुलिस मान रही है संदिग्ध

अजीतमल । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनासी स्थित तालाब में किनारे पर पानी में उतराता एक युवक का शव पड़ा मिला । इसकी शिनाख्त सोनासी निवासी महेंद्र पुत्र श्री कृष्ण कठेरिया के रूप में लोगों ने की ।परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

यह भी देखें : कल्याण सिंह जब बोले नहीं निकालोगे तुम मेरी बाइट लेते सब निकालता कोई नहीं

ग्राम सोनासी निवासी महेंद्र (उम्र 40 वर्ष) पुत्र श्री कृष्ण कठेरिया मजदूरी और गांव में फेरी लगाकर परिवार में पत्नी द्रोपा , पुत्र सचिन, लखन ,मोहन व पुत्री राखी का भरण पोषण करता है। परिजनों ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह पड़ोसी ग्राम मुडेंना रूपशाह किसी काम से गया हुआ था। जहां से आने के बाद उसने किन्हीं अज्ञात लोगों के साथ झगड़े होने की बात बताई थी।

यह भी देखें : पुण्यतिथि पर याद किये गए शिक्षक नेता स्व उमेन्द्र सिंह सेंगर

शुक्रवार देर शाम को वह बिना बताए घर से कहीं चला गया ।काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं लगा ।तो उन्होंने शनिवार की देर रात 112 नंबर पर गायब होने की सूचना दी थी । रविवार को तालाब में किनारे पर पानी में उतराता हुआ शव वहां से निकलने वाले ग्रामीणों ने देखा। जिसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

यह भी देखें : सड़क हादसे में माँ – बेटे की दर्दनाक मौत

इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक के पुत्र सचिन की ओर से दी गई फौती सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। शनिवार/रविवार की रात में 112 पीआरवी को परिजनों ने महेंद्र के गायब होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिये प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा था। परिजनों ने सुबह प्रार्थना पत्र देने की बात कहकर पीआरवी को वापिस लौटा दिया था। मृतक नशे का आदी भी बताया जा रहा है। सम्भवतः पैर फिसलने से तालाब में चला गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News