इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल इलाके में बुधवार को मंदबुद्धि युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनि राजपूत (22) पिछली 25 फरवरी से लापता था। उसे गांव का एक युवक श्यामसुंदर अपने साथ ले कर गया था। शनि के वापस नहीं आने पर परिजनों ने इकदिल थाने में गुमशुदगी दर्ज कर दी।
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर का किया भूमि पूजन
इस बीच आज सुबह शनि का शव उसके घर से करीब 700 मीटर दूर सरसों के एक खेत में मिला। उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे और मौके के हालत ऐसे प्रतीत हो रहे थे जैसे उसके साथ किसी ने कुकर्म किया हो। मंदबुद्धि युवक के परिजनो ने उसके साथ कुकर्म किए जाने की आंशका भी जताई है हालांकि पुलिस अधिकारी इस पूरे प्रकरण को लेकर के प्रारंभिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ भी कहने की स्थिति में अपने आप को बता रहे हैं।