फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में हाईवे किनारे एक खाली प्लाट में बुधवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने प्लाट में भरे पानी में एक बालिका का शव तैरता देखा। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया है। लक्ष्मी नगर स्थित एक खाली प्लाट में भरे पानी में एक बच्चे का शव तैर रहा था। उस पर मक्खी और कुछ पक्षी बैठे हुए थे। बच्चे का शव मिलने की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस ,फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गयी और शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। शव एक लगभग पांच वर्षीय बालिका का था।
यह भी देखें : मुख्यमंत्री के महिला सम्मेलन में आमंत्रित करने हेतु औरैया नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीले चावल व पत्रक देकर महिलाओ को किया आमंत्रित
उसके शरीर पर कीड़े लग चुके थे और पानी में तैरने पर कुछ पक्षियों ने भी क्षतविक्षित कर दिया था। कयास लगाया जा रहा है कि बालिका की हत्या कर शव पानी भरे गड्ढे में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस बालिका की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। बालिका के मृत शरीर का फोटो खींच कर पीआरओ सेल पर अपलोड किया गया है जिससे बच्ची की पहचान हो सके। बच्ची लाल रंग की छींट की बनियान पहने हुए है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर बालिका की हत्या और मौत की गुत्थी सुलझेगी। इसके बाद ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जायेगी।