इटावा । इटावा जिले के जसवंतनगर थाना के अंतर्गत ग्राम केवाला में एक 10 वर्षीय मासूम का शव घर से 200 मीटर दूर एक पेड़ पर लटका मिला ।कक्षा 6 में पढ़ने वाला मासूम यश यादव शौच की कह कर घर से निकला था। मृतक यश के पिता रणवीर ने अपने किसी खास पर अपने बेटे की हत्या करने की आशंका जताई है । रणवीर की माने तो बड़े भाई के बेटे ने कुछ साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जिसके बाद परिवार के अन्य लोग रणवीर से अपने बेटे को गोद देने के लिए दवाब बना रहे थे ।
यह भी देखें : पानी नहीं केवल स्तनपान’ अभियान चलेगा 30 जून तक
रणवीर के द्वारा अपने बेटे को गोद देने से मना करने पर कई बार परिवार में विवाद हुआ जिसको लेकर जसवंतनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया और थाना पुलिस ने मामले में राजीनामा भी कराया गया था रणवीर के अनुसार उसी विवाद के चलते उसके बेटे की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया । एसपी सिटी के अनुसार अभी तहरीर नही दी गई है, तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी ।
यह भी देखें : इटावा पुलिस ने बड़ी चोरी की घटना का खुलासा 1100000 बरामद