मृतक की पत्नी ने जेठ,ससुर पर तो पिता ने बेटे के ससुरालियों पर लगाया आरोप
औरैया: दिबियापुर के मोहल्ला राणा नगर में रिटायर्ड शिक्षक के तीसरे नंबर के बेटे का शव उसके दूसरे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। मृतक की ससुराल से लोग पहुंचे तो मृतक के परिवारी जनों पर आरोप लगाने लगे। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और स्थिति बिगड़ते बिगड़ते बची। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सेंपल लिए हैं। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ व ससुर के खिलाफ तहरीर दी है वहीं मृतक के पिता ने बेटे के ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास भी शुरू हो गए थे। मंगलवार को राणा नगर निवासी पुष्पेंद्र राजपूत 28 वर्ष पुत्र दयाराम अपने गली में बने दूसरे मकान में सोने गया था।
सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो उसके भाई ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, दरवाजा न खोलने पर उसने पुष्पेंद्र के मोबाइल पर काल की, जब फोन नहीं उठा तो उसने किसी तरह अंदर जाकर देखा तो पुष्पेंद्र कमरे के अंदर पानी भरने वाले पाइप का फंदा बनाकर पंखे के हुक में लटका हुआ था। उसने आनन-फानन घर पर सूचना दी और रिश्तेदारों को सूचित किया। जानकारी होते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। मौके पर पुलिस पहुंच गई,इस दौरान मृतक के ससुराल वाले भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक के परिजनोंजनों पर ही हत्या कर शव टांग देने का आरोप जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर सैंपल लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी देखें…15 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी गाय
मृतक के पिता ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया 11 अक्टूबर को बेटे की ससुराल से उसके साले शशिकांत और सास आई थी। उसका जेवर ससुराल में रखा हुआ था और वह अपना जेवर वापस मांग रहा था जिस पर ससुराल वाले आरोप लगा रहे थे कि वह शराब पीता है, कुछ करता नहीं है, इसलिए वह जेवर वापस नहीं करेंगे। उसके पुत्र को उल्टे सीधे ताने मारते थे, जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी देखें…मोबाइल टावरों से बैटरी या चुराने वाले गिरोह के 8 सदस्य इटावा में धरे गए
दूसरी और मृतक की पत्नी पूजा ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके जेठ अक्सर उसके पति के साथ झगड़ा करते थे और उसके पति की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया । घटना के संबंध में एसएसआई सुनील कुमार वर्मा ने बताया दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्र लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।