औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की शाम एक युवक बाजरे के खेत मे पड़ा देख हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी नीरज यादव मौके पर पहुंचे और युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जेब में मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त हुई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव देवराय का पुरवा निवासी अनूप कुमार दोहरे पुत्र रामनाथ दोहरे अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर था। वह स्नातक पास करने के बाद झारखंड की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वही रामनाथ दोहरे दिबियापुर में गेल में कार्यरत हैं। अनूप कुछ दिन पूर्व ही अपने घर देवराय का पुरवा आया था।
यह भी देखें : ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ अभियान के अन्तर्गत हुई भाषण प्रतियोगिता
जहां पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वह अपनी बहन पूजा के यहां चकरनगर चला गया। दरअसल भोगनीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार चकरनगर थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं । अनूप कुमार बीते 7 दिनों से बहनोई के पास रहा था शुक्रवार की सुबह बहनोई करुणेंद्र कुमार ट्रेनिंग के लिए इटावा निकल गया था। सुबह नौ बजे जब उसने अपने साले अनूप दोहरे को फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद वह लगातार उसको फोन करता रहा। लेकिन अनूप उसका फोन रिसीव नहीं कर रहा था। जिसके बाद कर चकरनगर पहुंचा और उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान चकरनगर चौराहे पर वह ऑटो में बैठकर बकेवर की जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया। जिसके बाद लगातार अपने साले को फोन करता रहा लेकिन उसका सुराग नही लगा। तो इटावा पुलिस ने उसका नम्बर सर्विलांस पर लगाया।
यह भी देखें : शहीद स्मारक न हटाने पर शहीद की पत्नी पर जानलेवा हमला
जिसके बाद उसकी लोकेशन अजीतमल में आई। कॉन्स्टेबल करुणेंद्र कुमार उसको खोजते अजीतमल पहुँचा। वहीं दूसरी ओर शाम को नेशनल हाईवे पर सड़क के किनारे लोगों ने बाजरे के खेत में एक युवक पड़ा देखा। इसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सीओ प्रदीप कुमार , कोतवाली प्रभारी नीरज यादव मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी