फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
यह भी देखें : जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, दूसरा घायल
यह मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा बाग का है। मंगलवार की सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका देख दंग रह गए। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राजेश पुत्र अनोखे लाल के रूप में हुई है। जानकारी मिलने पर राजेश के परिजन मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घटना के बारे में थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।